नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 प्रत्याशियों के नामों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत, वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू के नाम तो शामिल है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो दिन की बैठक के बाद 40 प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं। बता दें इससे पहले कांग्रेस ने दो अलग-अलग सूचियों में अपने 18 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
भिलाई नगर निगम के महापौर देवेन्द्र यादव को कांग्रेस ने भिलाई नगर सीट से मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के खिलाफ टिकट दी है। इसके अलावा प्रदेश के कद्दावर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ कांग्रेस ने फिर से विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सूची में पत्रकार, गायक-गीतकार समते कई अन्य क्षेत्रों से संबंध रखाने वाले लोगों को भी टिकट दिया है।
दुर्ग शहर से अरुण वोरा को, भिलाईनगर से देवेन्द्र यादव को, पाटन से भूपेश बघेल को, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव को, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा को टिकट मिला है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 12 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इस दौरान कांकेर सीट से विधायक शंकर धुर्वा का टिकट काटा गया था। उनकी जगह पर पूर्व आईएएस शिशुपाल सोरी को उम्मीदवार बनाया गया था।
वहीं, दूसरी लिस्ट में छह सीट पर प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे। इसमें राजनांदगांव से कांग्रेस ने सीएम रमन सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। source: oneindia
INC COMMUNIQUE
Announcement of party candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Chhattisgarh. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/ia842B6mDw
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 27, 2018