लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 13 अप्रैल, 2016 को लखनऊ में बन रहे अत्याधुनिक एच0सी0एल0 कैम्पस के
पहले बैच के कर्मचारियों को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर एच0सी0एल0 एवं शिव नाडर फाउण्डेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री शिव नाडर भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि एच0सी0एल0 कैम्पस, नगर के चक गंजरिया स्थित आई0टी0 सिटी में बनेगा। इस जगह को ‘सस्टेनेबल’ आई0टी0 सिटी के तौर पर निर्मित किया जा रहा है। एच0सी0एल0 ने घोषणा की थी कि एक वर्ष के भीतर लगभग एक हजार स्थानीय रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
आई0टी0 सिटी प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य लखनऊ को आई0टी0 हब के तौर पर विकसित करना है। इसके विकसित होने से प्रदेश में हजारों की तादाद में रोजगार उपलब्ध होंगे। यह क्षेत्र विशेष आर्थिक जोन के तहत आता है और इसे सूचना प्रौद्योगिकी के निवेश हेतु विकसित किया जा रहा है। लखनऊ में एच0सी0एल0 के कदम रखने से युवाओं को स्थानीय स्तर पर कैरियर बनाने का मौका मिलेगा।