लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री अखिलेश यादव, कल 02 मई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे होटल ताज, गोमती नगर में अफोर्डेबेल हाउसिंग पालिसी के अंतर्गत ‘‘समाजवादी आवास योजना‘‘ का शुभारम्भ करेंगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री सदाकांत ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 31 मार्च, 2016 तक एक लाख समाजवादी आवास बनाये जाने हैं, जिसके प्रथम चरण में कल मुख्यमंत्री जी द्वारा 10 हजार आवासों के निर्माण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा।
श्री सदाकांत ने बताया कि प्रदेश में आर्थिक रूप से दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग के परिवारों को सस्ते एवं गुणवत्तापरक आवास उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह योजना आरम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना में 15 से 22 लाख रुपये तक की लागत के मकान उपलब्ध होंगे।
प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में सस्ते घरों की अभिनव योजना प्रारम्भ की जा रही है।