देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत निर्मित किये गये प्रस्तावों में अन्य आवश्यक कार्यों को सम्मिलित करने, प्रस्ताव में पुनरावृत्त कार्यों को हटाने, जिस मद(केन्द्र, राज्य, मनरेगा तथा बाहरी ऐजेन्सी) के तहत वित्तीय आपूर्ति होनी है के साथ परिवर्तित प्रस्ताव के सम्पूर्ण विवरण को दिये गये निश्चित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में प्रत्येक ब्लाक से एक ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है, इसके अन्तर्गत चकराता ब्लाक से काण्डोई भरम, कालसी से अस्टाड़, विकासनगर से केदारवाला, सहसपुर से छरबा, रायपुर से खैरी मानसिंह तथा डोईवाला से रैनापुर ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होने कहा कि इन चयनित ग्राम पंचायतों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा तथा जिस विभाग से सम्बन्धित कार्य होगा वह विभाग प्रस्ताव में सभी आवश्यक परिवर्तन तथा आंगणक के विवरण को दुरूस्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के खेल की अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने एवं कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की सूची सौंपने तथा स्वजल परियोजना प्रबन्धक को ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु जैविक तथा अजैविक कूड़े के निपटान सम्बन्धित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। उन्होेने प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को जनपद के एक-2 आगंनवाड़ी केन्द्रों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सही क्रियान्वयन हेतु माॅनिटिरिंग करने के कार्य सौंपने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, स्वजल परियोजना प्रबन्धक सुमन कुटियाल सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।