लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद स्तर पर राज्य पोषण मिशन की गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारियों को जनपद स्तर पर राज्य पोषण मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पोषण मिशन (ब्म्व् छनजतपजपवद डपेेपवद) के रूप में नामित किया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पोषण मिशन के रूप में सभी मुख्य विकास अधिकारी राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत संबंधित नोडल विभागों की प्रगति का नियमित रूप से समेकित अनुश्रवण कर वस्तुस्थिति राज्य पोषण मिशन व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला पोषण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे एवं पोषण मिशन से संबंधित विभिन्न निर्णयों/निर्देशों का जनपद स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पोषण मिशन के रूप में सभी मुख्य विकास अधिकारी अपने कार्यों के लिए महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन के प्रति उत्तरदायी होंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।