लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने सातवें चरण में 11 जिलों के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मतदान की तैयारियों की समीक्षा की और गत 6 चरणों में सम्पन्न हुए चुनावों में आयी कठिनाइयों एवं चुनौतियों से सबक लेते हुए सभी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मास्टर ट्रेनर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये ताकि माक पोल एवं चुनाव के दौरान ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट में खराबी आने पर तत्काल उसे ठीक कर या बदल कर मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि छठवें चरण में ईवीएम एवं वीवीपैट खराब होने की कम शिकायत हुई। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी ठीक ढंग से प्रशिक्षित रहेंगे, तो शिकायत में अवश्य कमी आयेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन ले जाने पर लगे प्रतिबन्ध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के पुनः निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बूथ के अन्दर मतदान अधिकारी यह ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति मतदान करते समय किसी मतदाता की फोटो न खींच सके। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर, पंखा, पीने का पानी एवं अन्य आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मतदाताओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे तथा चुनावी गतिविधियों पर विशेष नज़र रखे, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर बिना किसी के दबाव या लालच में आये निर्भीक होकर मतदान कर सके।