23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए तैयार की जा रही ईईवीएम के कार्यो का तहसील परिसर में निरीक्षण किया गया।

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए तैयार की जा रही EVMs की FLC (प्रथम स्तरीय जाँच) के कार्यों का तहसील परिसर में निरीक्षण किया गया। जनपद देहरादून को आवंटित कुल 3320 CU एवं 3751 BU में से ECIL के तकनीकी इंजीनियरों के द्वारा अब तक 1814 CU एवं 1712 BU की तकनीकी जाँच की जा चुकी है जिसमें से 296 CU और 165 BU विभिन्न कारणों से त्रुटिपूर्ण पाई गई। वर्तमान में दिनांक 15 सितम्बर, 2016 से उत्तराखण्ड राज्य के तीन जनपदों यथा देहरादून, हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर में EVMS की FLC का कार्य गतिमान है। इसी क्रम में अन्य जनपदों में यथा समय उक्त कार्य प्रारम्भ कर पूर्ण कर लिया जायेगा। जनपद देहरादून में अब तक लगभग 16%CU एवं 9.63% BU खराब पाई गई जिन पर लाल रंग का स्टीकर चस्पा कर अलग रखा जा रहा है। जाँच के दौरान सही पाई गई सभी मशीनों पर हरे रंग का स्टीकर चस्पा किया जा रहा है। इन स्टीकरांे पर जनपद देहरादून में श्री राजेन्द्र सिंह रावत, परियोजना निदेशक, डीआरडीए (नोडल आॅफिसर EVM) की देख-रेख में सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्य किया जा रहा है। ECIL के श्री एस.पी. समारिया के नेतृत्व में ECIL के कुल 6 सदस्यीय तकनीकी दल द्वारा तकनीकी जाँच का कार्य किया जा रहा है 10% मशीनों में 1000-1000 VOTE CAST कर EVMs की प्रमाणिकता की भी सघनता से जाँच की जा रही है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों से भी उक्त कार्य में प्रतिभाग करने हेतु लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार अनुरोध किया गया किन्तु अभी तक केवल श्री आनन्द प्रकाश, कम्प्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) के प्रतिनिधि दिनांक 21 सितम्बर, 2016 को उपस्थित रहे, अन्य किसी भी राजनैतिक दल का कोई प्रतिनिधि उक्त कार्य के अनुश्रवण के लिए उपस्थित नहीं हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा EVMs मशीनों की जाँच में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा ECIL के तकनीकी इंजीनियरों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपरोक्त कार्य को समय पर नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश निर्गत किए गए।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More