लखनऊ: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने 1090 चैराहे से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अवसर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत 03 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये बसें 75 जनपदों में जायेंगी तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर रूककर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक करेंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता एक्सप्रेस रूट मैप भेज दिये गये हैं। पहली बस 26 जिलों में, दूसरी बस 25 जिलों में तथा तीसरी बस 24 जिलों में जाकर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। पहली बस सहारनपुर से, दूसरी बस गाजियाबाद से तथा तीसरी बस कल अलीगढ़ से विभिन्न जनपदों में लिए रवाना होंगी।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मदेव राम तिवारी, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अलका वर्मा, जिला अधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूलों के बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।