लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज उनके सरकारी आवास पर सूचना आयुक्त के चयन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में श्री अहमद हसन तथा श्री स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की शुरुआत में ही इस तथ्य पर विचार किया गया कि चूंकि बहुजन समाज पार्टी द्वारा किसी अन्य नेता को नेता विरोधी दल के प्रस्ताव के सम्बन्ध में विधान सभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है, इसलिए सूचना आयुक्त के चयन सम्बन्धी इस बैठक को स्थगित कर दिया जाए।