नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश ने प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक “कोर्टस ऑफ इंडिया-पास्ट टू प्रेजेंट” का विमोचन किया संविधान दिवस के अवसर पर, भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री टी.एस.ठाकुर ने आज प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित ‘’कोर्टस ऑफ इंडिया- पास्ट टू प्रेजेंट’’ (भारत के न्यायालय-अतीत से वर्तमान) नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर विधि एवं न्याय और इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद भी उपस्थित थे।
इस पुस्तक को एक कॉफी टेबिल बुक के रूप में अनेक अभिलेखीय मूल्य के चित्रों के साथ न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता में देश की अन्य प्रख्यात हस्तियों की एक संपादकीय समिति द्वारा तैयार किया गया है। द कोर्टस ऑफ इंडिया न्यायालयों के ऐतिहासिक विकास, विविध न्यायालय प्रणालियों की पहचान, उनके रीति-रिवाजों और प्रथाओं का एक उत्कृष्ट संकलन है। यह पुस्तक नागरिकों के लिए भारतीय न्यायपालिका की स्पष्ट प्रस्तुति करने का प्रयास है।