लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लांस नायक श्री हनुमंतप्पा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री हनुमंतप्पा की बहादुरी की जितनी तारीफ की जाए, कम है। उन्होंने अपने साहस से यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि विषम परिस्थितियों में भी भारतीय सेना का जवान देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। श्री हनुमंतप्पा ने भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है।
ज्ञातव्य है कि सियाचिन में 6 दिनों तक 35 फीट बर्फ के नीचे दबे रहे लांस नायक हनुमंतप्पा को राहत एवं बचाव दल ने बाहर निकाला। उनका इलाज दिल्ली में सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।