लखनऊ 10: शिया वक्फ बोर्ड के मसाएल को लेकर आज मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुलाकात मुख्यमंत्री के आवास पर हुई। मौलाना ने कहा कि मुलाकात काफी सुखद माहौल में हुई ।
काफी देर चली बैठक में मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप ही की सरकार ने वक्फ काी सी बी सीआईडी जांच करा हुई थी जिसमें अध्यक्ष को दोषी पाया गया था और उनके खिलाफ 6 एफआईआर भी हुई थीं, सी बी सीआईडी ने वारंट जारी किए थे ,उसके बावजूद उसी को वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया है । मुख्यमंत्री ने उच्च सभी मसाएल पर बात की और कहा कि वे नेताजी मुलायम सिंह यादव के आने के बाद इन मसाएल पर बात करेंगे और जल्द ही हल करने की कोशिश करेंगे ।
प्रदरषन खत्म करने और ताले खोलने के मुद्दे पर मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि ताला समिति ने लगाया था और विरोध भी वही लोग कर रहे हैं ताला खुलवाने और विरोध खत्म कराना अब हमारे अधिकार में नहीं है यह समिति तय करेगी।
इस दौरान जब तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आता इमाम बाड़ो पर ताला बंद रहेगा और महिलाओं की भूख हड़ताल जारी रहेगी .मलाकात में मौलाना हबीब हैदर, मौलाना रजा हुसैन, मौलाना जव्वार हुसेन और मीसम रिजवी साथ रहे।