लखनऊ: समाजवादी छात्र सभा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का घर-घर प्रचार करेगी। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में तीन वर्षो में प्रदेश में हुए विकास कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए गांव एवं शहरों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी।
उक्त निर्णय आज समाजवादी छात्रसभा की बैठक में, जिसमें प्रदेश प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष शामिल थे, लिया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान ने की। बैठक को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही देश के गरीबों, नौजवानों और पिछड़ो की पार्टी है। छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान ने सभी से 2017 के चुनावो में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए अभी से एकजुट होकर अभियान चलाने और गांव-शहर में विकास कार्यो का प्रचार करने का आव्हान किया।