17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का विद्युत सरचार्ज माफ करने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना जाति-मजहब के भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के विकास एवं कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। किसानों एवं नौजवानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग किसानों के साथ भेदभाव व अन्याय करेंगे, उनको जेल भेजने के साथ-साथ उनकी सम्पत्ति भी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री जी आज अमरोहा जनपद में आयोजित ग्राम स्वराज सम्मेलन के अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का विद्युत सरचार्ज माफ करने की घोषणा की। साथ ही, अमरोहा जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु 3727 लाख रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

योगी जी ने बन्द पड़ी अमरोहा चीनी मिल को अगले वर्ष से संचालित कराने एवं हसनपुर चीनी मिल की क्षमता विस्तारीकरण सहित डिस्टलरी की स्थापना का आश्वासन देते हुए जनप्रतिनिधियों की मांग पर हसनपुर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जातिवादी राजनीति के आधार पर समाज को बांटने का कड़ा विरोध करती है तथा कौमी एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव के प्रति कटिबद्ध है।

       मुख्यमंत्री जी ने अमरोहा जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु 3727 लाख रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण किया। इनमें 30 शैय्यायुक्त मैटरनिटी विंग अमरोहा, पशु चिकित्सालय जोया में पशु रोग निदान प्रयोगशाला का निर्माण सहित मोहम्मदाबाद, रजबपुर, आदमपुर, भारापुर एवं इकौंदा में 33ध्11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री जी द्वारा पृथ्वीपुर, वारसपुर मार्ग से अमनीपुर मार्ग, अमरोहा सहदौली मार्ग से वुडेरना, चैदहा से मोहम्मदपुर बांकरपुर मार्ग तथा चांदनगर तथा रतनपुर मार्ग से पीपली कलां मार्ग के सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद सम्भल की 1336.53 लाख रुपए की लागत की 05 विकास परियोजनाओं तथा जनपद बिजनौर की 393.48 लाख रुपए लागत की 03 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।

योगी जी द्वारा ग्राम स्वराज सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जनसभा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत श्रीमती सोना एवं श्रीमती ममता, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत श्रीमती शीला एवं श्रीमती शीतल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमती फिरोज बानो, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत श्री संजीव कुमार एवं श्रीमती बचनी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में श्रीमती कुसुम एवं श्री पुनीत तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत श्री अजयपाल को स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक संचालित ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत देश के अनुसूचित जाति/जनजाति की जनसंख्या बाहुल्य वाले 21 हजार ग्रामों का चयन कर, उन्हें लाभार्थीपरक योजनाओं से आच्छादित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सभी नागरिकों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा।

योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अमरोहा जनपद के 48 हजार किसानों को फसल ऋणमाफी योजना से लाभान्वित किया जा चुका है तथा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत अमरोहा की पहचान ढोलक की ब्राण्डिंग एवं इस उत्पाद को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने एवं उत्पादकों को लाभकारी मार्केटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर नीयत साफ हो और आम जनता हेतु कुछ करने का जज़्बा हो, तो कुछ मुश्किल नहीं है। इसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों में सामान विद्युत वितरण व्यवस्था, बहन-बेटियों की सुरक्षा हेतु एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड का गठन, गन्ना किसानों के कल्याण हेतु चीनी मिलों को गन्ना शेष रहने तक संचालित करने की व्यवस्था, नागरिकों का पलायन रोकने हेतु अपराधियों पर कठोर कार्यवाही तथा गरीबों, दलितों, वंचितों एवं शोषितों हेतु आवासों एवं शौचालयों की व्यवस्था सहित पुलिस जवानों तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय शामिल है।

       पूर्व में, मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चैहान, पंचायती राज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More