लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत माँ के परम आराधक, निवृत्त-जगद्गुरू शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज भारत माता मन्दिर के संस्थापक थे। स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी भारत के वरिष्ठ धर्माचार्याें में अत्यन्त ही सम्मानित और वरेण्य स्थान रखते थे। धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। पूज्य स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी के दिवंगत होने से न केवल धर्म की अपूरणीय क्षति हुई है अपितु समाज ने भी अपना योग्य मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक खोया है।
मुख्यमंत्री जी ने पूज्य संत स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज की स्मृति को कोटि-कोटि नमन करते हुए सम्पूर्ण धर्म परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की है।