लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टण्डन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री बलरामजी दास टण्डन ने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित कर दिया था। उनके निधन से जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई किया जाना कठिन है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।