लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद रायबरेली में बिजली का पोल गिरने से 02 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने रायबरेली के जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वह बिजली विभाग से निर्धारित मुआवजा मृतकों के परिवारों को दिलवाएं। साथ ही, इस घटना के घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए।