लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेण्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सी0बी0एस0ई0) की वर्ष 2019 की 12वीं की परीक्षा मंे सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए जीवन में हर कदम पर उनके सफल होने की मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाली जनपद गाजियाबाद की सुश्री हंसिका शुक्ला, जनपद मुजफ्फर नगर की सुश्री करिश्मा अरोड़ा सहित मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को विशेष तौर पर बधाई दी है। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को भी बधाई दी है।