लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास, 5-कालिदास मार्ग पर आयोजित
होली मिलन कार्यक्रम में बहुत ही सादगी, सौम्यता एवं हर्षाेल्लास के साथ समाज के विभिन्न वर्गाें के लोगों से मिलकर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। समारोह में मुख्यमंत्री से मिलने वालों का ताता लगा रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पावन पर्व प्रेम, आपसी सौहार्द और कौमी यकजेहती का संदेश देता है। हम अपनी आपसी बुराइयों, गिले-शिकवे एवं नफरतों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। हमें देश व प्रदेश में समरसता एवं भाईचारे का माहौल बनाकर बुलन्दियों की ओर बढ़ना होगा।
श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गाें के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है। आमजनों व गरीबों के उत्थान के लिये यहां इतनी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जो देश के किसी अन्य प्रदेश में नहीं हैं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक सहित मुस्लिम धर्मगुरू एवं जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।