नई दिल्ली : देश में कुल 933 अभ्यर्थी केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए हैं। इनमें से महाराष्ट्र राज्य के 70 से अधिक अभ्यर्थियों यशस्वी हुए है। कुल चयनित उम्मीदवारों में से लगभग 12 प्रतिशत महाराष्ट्र से हैं। डॉ.कश्मीरा संख्ये को राज्य में पहली और देश में 25वां स्थान मिला है।
केंद्रीय लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित हुआ। इस रिजल्ट में पहले 100 उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के 7 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हैं. राज्य के यशस्वी अभ्यार्थियों की सूची इस प्रकार है ।
(25) कश्मिरा संखे, (28) अंकिता पुवार, (54) रूचा कुलकर्णी, (57) आदिती वषर्णे, (58) दिक्षिता जोशी, (60) श्री मालिये, (76) वसंत दाभोळकर, (112) प्रतिक जरड, (127) जान्हवी साठे, (146) गौरव कायंडेपाटील, (183) ऋषिकेश शिंदे, (214) अर्पिता ठुबे, (218) सोहम मनधरे, (265). दिव्या गुंडे, (266) तेजस अग्निहोत्री, (277) अमर राऊत, (278) अभिषेक दुधाळ, (281) श्रुतिषा पाताडे, (287) स्वप्निल पवार, (310) हर्ष मंडलिक, (348) हिमांषु सामंत, (349) अनिकेत हिरडे, (370) संकेत गरूड, (380) ओमकार गुंडगे (393) परमानंद दराडे, (396) मंगेश खिल्लारी, (410) रेवैया डोंगरे (445) सागर खरडे, (452) पल्लवी सांगळे (463) आशिष पाटील, (470) अभिजित पाटील, (473) शुभाली परिहार, (493) शशिकांत नरवडे, (517) रोहित करदम, (530) शुभांगी केकण, (535) प्रशांत डगळे, (552) लोकेश पाटील, (558) ऋतविक कोत्ते, (560) प्रतिक्षा कदम, (563) मानसी साकोरे, (570) सैय्यद मोहमद हुसेन, (580) पराग सारस्वत, (581) अमित उंदिरवडे, (608) श्रुति कोकाटे, (624) अनुराग घुगे, (635) अक्षय नेरळे, (638) प्रतिक कोरडे, (648) करण मोरे, (657) शिवम बुरघाटे, (663) राहुल अतराम, (665) गणपत यादव, (666) केतकी बोरकर, (670) प्रथम प्रधान, (687) सुमेध जाधव, (691) सागर देठे, (693) शिवहर मोरे, (707) स्वप्निल डोंगरे, (717) दिपक कटवा, (719) राजश्री देशमुख, (750) महाऋद्र भोर, (762)अकिंत पाटील, (790) विक्रम अहिरवार, (792) विवेक सोनवणे, (799) स्वप्निल सैदाने, (803) सौरभ अहिरवार, (828) गौरव अहिरवार, (844) अभिजय पगारे, (861) तुषार पवार, (902) दयानंद तेंडोलकर, (908) वैषाली धांडे, (922) निहाल कोरे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग की
परीक्षा पास करने वालों उम्मीदवांरो को बधाई दी
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। इस परीक्षा में राज्य से प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली डॉ कश्मीरा संख्ये को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। साथ-साथ उन्होंने सफल अभ्यर्थियों के भविष्य में प्रगति की कामना की।
बधाई संदेश में मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा है कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश के लिए कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई। इनकी सफलता में इनके परिवार का सहयोग भी अहम है। इसलिए इन सफल उम्मीदवारों सहीत उनके परिवारों बधाई।
परिणाम पर एक नजर
केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में रिक्ति पदों को भरने हेतू मुख्य परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जनवरी-मई 2023 के बीच साक्षात्कार हुआ था। केन्द्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण 933 अभ्यर्थियों की सेवा में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु शिफारस की गई है। इसमें सामान्य (ओपन) के 345, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 99, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 263, अनुसूचित जाति (एससी) के 154, अनुसूचित जनजाति के 72 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल सफल उम्मीदवारों में 41 विकलांग उम्मीदवार (14 अस्थि विकलांग, 07 दृष्टिबाधित, 12 श्रवण बाधित और 08 बहु विकलांग) शामिल हैं। लोक सेवा आयोग ने 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व सूची तैयार की है। इसमें सामान्य वर्ग- 89, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)- 28, अन्य पिछड़ा वर्ग- 52, अनुसूचित जाति- 05, अनुसूचित जनजाति- 04 अभ्यर्थी शामिल हैं।
ऐसी होगी रिक्त पदों पर नियुक्ती
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सरकार के पास इस सेवा में कुल -180 रिक्त पद हैं। इनमें सामान्य समूह (सामान्य)- 75, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 18, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- 45, अनुसूचित जाति (एससी)- 29, अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 13 सीटें खाली हैं। सफल उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार रिक्तियों के लिए किया जाएगा।
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सरकार के पास इस सेवा में कुल – 38 रिक्त पद हैं। इनमें सामान्य समूह (ओपन)- 15, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 04, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- 10, अनुसूचित जाति (एससी)- 06, अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 03 पद रिक्त हैं।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सरकार के पास इस सेवा में कुल 200 रिक्त पद हैं, जिनमें से 83 सामान्य श्रेणी (ओपन) से, 20 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) से, 53 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 31 अनुसूचित जाति वर्ग से, जबकि अनुसूचित जनजाति से हैं। श्रेणी – 13 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
केंद्रीय सेवा समूह ए – सरकार के पास इस सेवा में कुल 473 रिक्त पद है। इसमें सामान्य वर्ग (ओपन) से 201, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 45, अन्य पिछड़ा वर्ग से 122, अनुसूचित जाति वर्ग से 69 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से 36 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
केंद्रीय सेवा समूह बी – सरकार के पास इस सेवा में कुल 131 रिक्त पद है। इसमें सामान्य वर्ग (ओपन) से 60, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 12, अन्य पिछड़ा वर्ग से 33, अनुसूचित जाति वर्ग से 19 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से 07 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।
कुल 933 उम्मीदवारों में से 613 पुरुषों और 320 महिलाओं की आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है, जबकि 101 उम्मीदवारों का चयन अस्थायी होगा।
आधिकारिक परिणाम और सफल उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं।
नोट: कुछ नामों के छूटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।