लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखनऊ के इन्दिरा नगर इलाके में आग लगने की घटना में एक परिवार की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त लखनऊ को पूरी घटना की जांच कर इसमें किसी लापरवाही अथवा त्रुटि के सम्बन्ध में 7 दिनों के अन्दर जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।