देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा (पुलवामा) में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया। मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासी अपने जवानों के साथ खड़े हैं।