लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद अलीगढ़ के ग्राम मुसेपुर निवासी सेना के शहीद जवान श्री दलवीर सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहीद जवान की वीरता को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को हमेशा याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में गन्ना विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा शहीद जवान के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भंेट कर संवेदना व्यक्त करेंगे और अन्त्येष्टि में सम्मिलित होंगे।