देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अर्द्धकुम्भ मेला के तृतीय स्नान बसन्त पंचमी पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए धर्म नगरी हरिद्वार में
अर्द्धकुम्भ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर प्रशासन एवं पुलिस की प्रसन्साव्यक्त की। मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था भविष्य के आयोजनों के लिए भी यादगार रहेगी।उन्होंनंे मेले से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों इसी मनोयोग से जुटे रहने को कहा, ताकि मेले कोसुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले के स्नान पर्र्वों पर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन प्रदेश के लिए सुखद और गौरव काविषय है। इससे धार्मिक पर्यटन सहित हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलेगी।