देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से अध्यक्ष, भारतीय मसीही युवा संघ, देहरादून हेमन्त गुरूंग के नेतृत्व में भारतीय मसीही युवा संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल में संरक्षक वी.एस.भण्डारी, रोबीन अमोस, उपाध्यक्ष रोशन लेपचा, महासचिव केरोल एलीक रोजरस्, मशहूर गायक बाॅबी केश आदि शामिल थे।