देहरादून: बीजापुर हाउस में शनिवार देर रात मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ संघ की विभिन्न मांगों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत से हुई वार्ता के दौरान संघ की विभिन्न मांगों पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद संघ के पदाधिकारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।
देर रात तक चली बैठक में संघ की मांगों पर बिन्दुवार चर्चा की गई तथा उनके समाधान की शीघ्र कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभागीय अधिकारियों को दिये है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री रावत ने शिक्षा मंत्री को रविवार को धरना स्थल पर जाकर धरने पर बैठे पदाधिकारियो से उनका अनसन समाप्त कराने को भी कहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, अपर सचिव रंजना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक बेसिक शिक्षा सीमा जौनसारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसिंह चैहान, महासचिव सोहन सिंह माजिला, मनोज नेगी, आनंद सिंह, हेमंत पैन्यूली, कृपाल सिंह आदि उपस्थित थे।