22.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नव वर्ष 2017 के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामना एवं बधाई दी

Chief Minister Harish Rawat on the occasion of New Year 2017 greetings and congratulated the people of state
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नव वर्ष 2017 के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामना एवं बधाई दी है। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखमय एवं समृद्ध जीवन के साथ ही प्रदेश के चहुँमुखी विकास की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के समावेशी विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। हमें ऐसे समाज की रचना करनी होगी, जिसमें सभी जाति, धर्म एवं समुदाय के लोग शांतिपूर्ण जीवन यापन कर सकें। राज्य के चंहुमुखी विकास के लिए हम सबको मिलकर अपना योगदान देना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने आम जनता के हित मंे वर्ष 2016 में अनेक जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। जिनके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। चारधाम यात्रा राज्य की आर्थिकी का मुख्य आधार है। इस वर्ष लगभग 15 लाख लोग चारधाम यात्रा में शामिल हुए इससे देश-दुनिया को सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश देने में हम सफल रहे है। हमने वर्ष 2016 में अनेक निर्णय लिये है, जिनमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगांे के लिए विशेष नीति लागू करना भी शामिल है, इससे प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रदेश के युवाओं को कृषि, उद्यान, रेशम, जड़ी-बूटी व पुष्पोंत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वावलम्बन योजना प्रारम्भ की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More