देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अभियंताओं से प्रदेश के विकास में योगदान की अपेक्षा की है। सड़क, सिंचाई, उर्जा व आपदा पुननिर्माण जैसी योजनाओं के निर्माण में आधुनिक तकनीकि, दक्षता व शोध की दिशा में कार्य करने का भी उन्होने आह्वान किया है।
बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह सभागार में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने दि इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स उत्तराखण्ड की ओर से शोध, शैक्षिक क्षेत्र एवं फील्ड इंजीनियर्स को सराहनीय प्रयासों के लिये दिये जाने वाले अवार्ड को सराहनीय प्रयास बताया। उन्होने कहा कि जिन अभियन्ताओं को उनके विशिष्ट इंजिनियरिंग योगदान के लिये अवार्ड दिये गये है वे प्रेरणा का कार्य करेंगे।
उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड से जिन अभियन्ताओं को सम्मानित किया गया है उनमें शोध एवं शैक्षिक क्षेत्र में आई0आई0टी0 रूड़की के एच.ओ.डी प्रो0 अरूण कुमार, सी0बी0आर0आई0 रूडकी के प्रिंसीपल वैज्ञानिक डाॅ0 अजय चैरसिया, आई0आई0टी रूडकी के आशीष पाण्डेय तथा फील्ड इंजीनियर्स के क्षेत्र में प्रान्तीय उद्योग प्रयोगशाला के अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के प्रबन्ध निदेशक शिवेन्द्र नाथ वर्मा एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता आदित्य कुमार शामिल है।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर आर0वी0एस0चैहान, सचिव इंजीनियर वी0के0सक्सेना, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सी0एम0डीमरी आदि उपस्थित थे।