खटीमा: मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज शहीद स्मारक पर शहीदो को माल्यार्पण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की। उन्होने कहा खटीमा पुराने तहसील परिसर के एक भाग मे शहीदो हेतु भव्य स्मारक बनाया जायेगा साथ ही देश की सीमाओ पर अपने प्राणो की आहूती देने वाले शहीदो का भी इसी परिसर मे स्मारक बनाया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक परिसर मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहा इस राज्य को खुशहाल राज्य बनाने के लिए हम आपके साथ है। हमे मिलजुल कर इस राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाना है। उन्होेने कहा प्रदेश सरकार गरीबो के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होने कहा प्रदेश मे पहले 01 लाख 74 हजार लोगो को पेंशन दी जाती थी इस समय प्रदेश मे 07 लाख 25 हजार जरूरतमंद विभिन्न पेंशन योजनाओ का लाभ ले रहे है। उन्होने कहा 2017 मे इस आंकडे को 10 लाख से पार कर दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा देश मे सबसे अधिक प्रकार की पेंशन व पेंशन की राशि देने वाला यह पहला प्रदेश है। हमारा प्रदेश विकास के क्षेत्र मे देश के 06 चुनिंदा राज्यो मे से एक है। उन्होने कहा हमने उत्तराखण्ड मे बदलाव लाने की कोशिश की है जिसमे सबसे बाकी हित गरीबो का रखा गया है। उन्होेने कहा इस वर्ष 15 लाख से अधिक लोगो द्वारा चारधाम यात्रा की गई है। 2017-18 मे 30 से 40 लाख तीर्थयात्रियो का आतिथ्य हम अपनी धरती पर करेंगे साथ ही केदारनाथपुरी को सबसे भव्य तीर्थपुरी विकसित करने का कार्य भी करेंगे। श्री रावत ने कहा महिला शसक्तिकरण को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है। महिला स्वयं सहायता समूहो को सुदृण करने के लिए सभी समूहो को 05 हजार रूपया दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, उन्हे 20 हजार रूपये का अनुदान व सामूहिक खेती करने वाले समूहो को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो महिला अपने खेतो मे भी काम करेगी उसे मनरेगा से मानदेय दिया जायेगा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 16 हजार पदो को भर दिया गया है दिसम्बर माह के अंत तक सभी आरक्षित पदो पर भी भर्ती कर दी जायेगी। श्री रावत ने कहा मलीन बस्तियो मे जो लोग बसे है उन्है भी मालिकाना हक दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाई गई ताकि एपीएल को भी सस्ता राशन दिया जा सके। उन्होने कहा गन्ने की खेती को बढावा देने के लिए बीज बदलाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। श्री रावत ने कहा हम छोटे-छोट कदम बढाकर प्रत्येक राज्यवासी की खुशहाली मे भागीदारी कर रहे हैं। उन्होने कहा इस वर्ष हेमकुण्ड की यात्रा को सुचारू बनाने हेतु रोप वे बनाये जायेगे।
इस अवसर पर श्री रावत द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत इण्टर कालेज चकरपुर को प्रान्तीकरण करने, चकरपुर मिनी स्टेडियम के लिए टोकन मनी स्वीकृत करने, द्यूरी मे बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, विधायक सरिता आर्य, पूर्व सांसद महेन्द्र पाल, भुवन कापडी, हरीश बोरा, देवेन्द्र चन्द्र, रामू जोशी, शेरसिंह, बबलू शैफी जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिष्ट, सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, एसएसपी सैंथिल अबुदयी, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।