लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स-2023 में सम्मिलित हुए विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों के साथ अलग-अलग बैठक की। इस क्रम में उन्होंने डेनमार्क तथा स्पेन के प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अगली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की नजदीक पहुंच चुका होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। पूर्व में देश में निवेश गुजरात और महाराष्ट्र तक सीमित था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी पर्याप्त निवेश आ रहा है। राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरन्तर विकास किया जा रहा है। प्रदेश में अच्छी कनेक्टिविटी है। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (16,000 किलोमीटर) उत्तर प्रदेश में है। 06 एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है। प्रदेश में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। 10 अन्य एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। वाराणसी से हल्दिया तक इनलैण्ड वॉटर-वे संचालित है तथा 08 अन्य पर काम चल रहा है। प्रदेश के 05 शहरों में मेट्रो रेल सेवा संचालित है तथा आगरा में इस दिशा में कार्य चल रहा है। राज्य में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी मौजूद है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में सस्ता श्रम, बेहतर कानून व्यवस्था, पर्याप्त लैण्ड बैंक तथा 25 सेक्टोरयल पॉलिसीज हैं। प्रदेश इको-टूरिज्म तथा स्प्रिचुअल टूरिज्म का प्रमुख केन्द्र है। राज्य में पर्याप्त कृषि योग्य तथा उपजाऊ भूमि है। देश की कुल कृषि योग्य भूमि में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है, जबकि कुल खाद्यान्न उत्पादन में राज्य 20 प्रतिशत का योगदान करता है। गन्ना, दूध, आलू, एथेनॉल आदि के उत्पादन में प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन, आई0टी0 एवं आई0टी0ई0एस0 जैसे क्षेत्रों में भी निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान स्वागत-सत्कार तथा लोगों के अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की। सदस्यों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा प्रकट करते हुए यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।