लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने जनपद हाथरस भ्रमण के दौरान ब्लाॅक मुरसान के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हतीसा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में बरगद के पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से बातचीत की।
मुख्यमंत्री जी ने कक्षा 05 में मुस्कान, साक्षी, जगदीश, ज्योति, रोहित, कामनी, मनोज, योगेश, बबीता को स्कूल बैग का वितरण किया। उन्होंने स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से स्कूल बैग, मध्याह्न भोजन, ड्रेस आदि के वितरण के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा मिड-डे-मील में गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने विकास खण्ड मुरसान के भगवंतपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों के पोषाहार के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा जनपद हाथरस में ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत हींग उत्पाद के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया।