देहरादून/हल्द्वानी: कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर में पुराने स्टेडियम की जगह अब एक विशाल एवं आधुनिकतम इंडोर एव आउटडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। यह स्टेडियम इन्दिरा गांधी हल्द्वानी स्र्पोटस स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा।
इसके निर्माण पर लगभग 25 करोड की धनराशि व्यय होगी। हल्द्वानी के इस स्टेडियम का चयन 2018 के राष्ट खेलो के लिए भी भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा कर लिया गया है। राष्ट्र खेलोे के आयोजन के लिए इस स्टेडियम को वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के प्रयासो से आधुनिकत एवं भव्य स्वरूप देने के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ।
वैदिक मंत्रो के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत, वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश तथा ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता द्वारा नवनिर्मित होने वाले स्र्पोटस काम्पलैक्स की आधारशिला रखी गयी।
आयोजित समारोह मे सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तरभारत में दिल्ली को बाद हल्द्वानी ही एक ऐसा शहर होगा जिसमें दो-दो अन्तराष्टीय स्तर के आधुनिकतम स्टेडियम होंगे। यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि खेलो के लिए ढांचागत विकास के साथ ही सडकें, हवाई सुविधाये भी बेहतर की जायेगी। उन्होने कहा कि 2018 मे प्रदेश में राष्टीय खेल आयोजित होने है जिसके लिए देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश में यात्रा सुविधा के लिए एलीवेटेड सडकें बनाने की दिशा मे भी सरकार विचार कर रही है। साथ ही उन्होने कहा रूद्रपुर- लालकुआं-हल्द्वानी- काठगोदाम, ऋषिकेश -हरिद्वार – देहरादून को मैट्रो कोरिडोर से जोडने का खाका भी तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 मे राष्टीय खेल हमारे प्रदेश मे होने है ऐसे में खेल अवस्थापना सुविधाओ के साथ ही अधिक से अधिक मैडल हासिल करना भी हमारा लक्ष्य है। हमारे प्रदेश के खिलाडी विभिन्न ख्ेाल विद्याओ मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अधिक से अधिक पदक हासिल करे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी से खिलाडियो चिन्हित करने तथा उन्हे उचित कोचिग देने की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। प्रदेश के दूर दराज इलाको मे निवास कर रहे खेल प्रतिभाओ को चिन्हित करने के लिए वर्ष 2015-16 मे ग्रामीण खिलाडियो के चयन का जिम्मा युवा कल्याण विभाग को सौपा गया है, साथ ही वर्ष 2016- 17 मे अन्तर जनपदीय खेल की प्रतियोगिताये आयोजित कराकर खेल प्रतिभाओ को चयनित करते हुये उदयमान खिलाडियो के लिए प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश की बालिकायंे एवं महिलायंे भी खेल के क्षेत्र मंे विशेष प्रतिभायें रखती है। इनको आगे लाने के लिए भूतपूर्व सैनिको को कोच के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओ को पीआरडी व होमगार्ड व पुलिस में 25 प्रतिशत तैनाती की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक थाने में महिला सब इंन्सपेटर की तैनाती के साथ 1000 महिला कांस्टेबल भी तैनात की जायंेगी।
अपने सम्बोधन में वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश कहा कि इस पुराने स्टेडियम को जनपद स्तरीय स्पोर्टस काम्पलैक्स के रूप मंे विकसित किये जाने का निणर्य लिया गया है। इस स्टेडियम को आधुनिकतम एवं विभिन्न खेल सुविधाओं से सुसजिज्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने गुजरे वित्तीय वर्ष में 7 करोड की धनराशि आवंटित की है। इस स्टेडियम को आधुनिकतम बनाने में लगभग 25 करोड रूपया व्यय होगा। चूकि इस स्टेडियम को चयन राष्ट्रीय खेलो के लिए भी हुआ है इसलिए भारत सरकार द्वारा भी फंडिंग के लिए प्रदेश सरकार को सहमति दी है।
शहर के खेल स्टेडियम को आधुनिकतम रूप देने का जिम्मा कालेज डिजायन प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई को दिया गया है। उन्होने बताया कि नवनिर्मित होने वाले स्टेडियम में प्रथम तल पर लाॅकररूम के साथ ही चार बैडमिन्टन कोट फस्र्टएड रूम, दर्शकदीर्घा के साथ ही खेल महकमे के प्रशानिक भवन बनाये जायंेगे। प्रथम तल में तीन स्क्वैस रूम, जिमनेजियम, रेस ट्रैक बनाये जायेगे, जबकि द्वितीय तल पर टेबिल टैनिस हाॅल व अन्य इन्डोर गेम के कोर्ट बनाये जायेगे। उन्होने बताया कि इस स्टेडियम में हास्टल, जूसबार, कैफिटेरिया, पार्किग की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण पर 19 करोड रूपया प्रदेश सरकार द्वारा तथा लगभग 6 करोड रूपया भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह भव्य स्टेडियम एक वर्ष के भीतर पूर्ण करते हुये जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा मे जहां भूमि उपलब्ध है गा्रमीण मिनी खेल स्टेडियम बनाये जायेगंे, ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओ का विकास होगा।
इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के महा सचिव राजीव मेहता ने कहा कि 2018 में राष्टीय खेलो के लिए उत्तराखण्ड का चयन होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। खेलो के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ अनुबन्ध भी हो चुका है। इन खेलो के आयोजन के लिए देहरादून हल्द्वानी के साथ ही प्रदेश के अल्मोडा, हरिद्वार, पौडी तथा उधमसिह नगर में खेल गांव बनाये जायेगे। उन्होने कहा कि हल्द्वानी के इस स्टेडियम मे क्रिकेट व हाॅकी एस्ट्रोटर्फ (सिथैटिक कोर्ट) के अलावा मुख्यमंत्री के अनुरोध पर शूटिंग रेन्ज का भी निर्माण ओलम्पिक संघ के सहयोग से बनाय जायेगा। श्री मेहता ने मुख्यमंत्री से कहा क्योकि राष्टीय खेल होने है, पन्तनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण के साथ ही आधुनिकतम सुविधाये बढानी होगी ताकि देश भर से आने वाले खिलाडियो के आवागमन मे बाधा ना हो इसके साथ ही हल्द्वानी से जुडी उधमसिह नगर व हरिद्वार की सडकों को भी व्यवस्थित करना होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग भटट, सुमित हृदयेश, रामसिह कैडा, नवीन वर्मा, सतीश नैनवाल, भोला भटट, दिनेश कुजवाल, जयाविष्ट, दीपक बलूटिया, महेश शर्मा, हेमन्त बगडवाल, एनबी गुणवन्त, हरीश मेहता, राजेन्द्र सिह नेगी, महेश शर्मा, लालसिह पंवार, संजय रावत, राहुल छिमवाल,कमलेश काला, परमजीत संन्टी, शराफत खान, गुफरान, ललित चुफाल,गोविन्द विष्ट,रोहन कालाकोटी, गौरव शर्मा, पुष्पा संभल, राजेन्द्र सिह,टीटू शर्मा, जाकिर, मो0 अनवार, तसलीम अंसारी, मंजू सागुडी, कमलेश शर्मा, किशोरी लाल, रामू भारती, जानकी कनवाल, संजीव पाल, एनएस रावत, सुनील कुमार, विद्या भण्डारी, विजय सिजवाली, किशोर बाफिला, रूपेन्द्र नागर, दीपक मेहरा, हर्षवर्धन पाण्डे,जगमोहन चिलवाल, लडडन भाई, काली बाबर, मो0 इरफान, दिगम्बर वर्मा, डा0 बालम सिह विष्ट, लक्ष्मी कान्त पसपोला, राजेन्द्र सिह मेहरा के अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत एसएसपी सैथिल अबुदई उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली के अलावा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।