लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी ‘फर्श से अर्श तक’ तथा ‘समाजवादी विचारधारा और संघर्ष की गाथा’ छायाचित्रों का फीता काटकर उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक दृश्यों को भी दर्शाया गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ छायाकार श्री अशोक दत्ता, माया पत्रिका के मुख्य छायाकार श्री मनमोहन शर्मा एवं अन्य छायाकारों द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ्स को मुख्यमंत्री ने सराहा।
मुख्यमंत्री ने श्री मनमोहन शर्मा द्वारा खींचे गए फोटोग्राफ्स को समाजवाद की हिस्ट्री बताते हुए कहा कि ये सभी चित्र नेताजी के जीवन और संघर्ष के साथ-साथ वर्तमान सरकार के कार्यकलापों को भी दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि छायाचित्र का अवलोकन हमें अपने तत्कालीन वातावरण व परिवेश का अनुभव भी कराता है। फोटोग्राफ्स अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम हैं। एक चित्र से एक हजार शब्दों को बयां किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे छायाचित्रों के लिए लगन, मेहनत व धैर्य की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सूचना सलाहकार श्री ए0एम0 खान सहित जनप्रतिनिधि, फोटोप्रेमी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।