14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री के रोज़ा इफ्तार में बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने शिरकत की

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आज उनके सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शिया एवं सुन्नी समाज के रोज़ेदारों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने स्वयं सभी रोज़ेदारों और मेहमानों का स्वागत किया। महिलाओं एवं बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भारी तादाद में रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया। सभी रोज़्ोदारों ने नमाज़्ा अदा कर मुल्क में अमन-चैन, तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इफ्तार में आए धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम भी पूछी। इस अवसर पर रोजे़दारों को मौलाना फजलुर्रहमान ने नमाज पढ़वाई।

रोज़ा इफ्तार के दौरान सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम साहब जनाब फखरूद्दीन अशरफ, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी, सेक्रेटरी नदवा काॅलेज लखनऊ मौलाना शाहिद नदवी, मस्जिद नदवा काॅलेज के शाही इमाम मौलाना फरमान नदवी, इमाम-ए-ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर मौलाना सईद साहब, दरगाह शामीना शाह के जनाब राशिद अली मिनाई, सदर उलमा काउन्सिल के मौलाना इकबाल कादरी, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उ0प्र0 के सदर हाफिज सगीर साहब, अमीर-ए-जमात के मौलाना अमानुल्लाह नदवी, दादा मियां दरगाह के व्यवस्थापक जनाब फरहत मियां, प्रदेश के अपर महाधिवक्ता श्री जफ़रयाब जीलानी, करामत डिग्री काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूकसाना लारी, तालीमगाह निसवां की प्रधानाचार्या श्रीमती तबस्सुम किदवई, आमीर जमात लखनऊ के मौलाना याह्या साहब, प्रिंसिपल मदरसा खदीजातुल कुबरा हाजिरा इरफान, प्रिंसिपल नदवा महद काॅलेज मौलाना फखरुल हसन, कर्नल जफर, प्रिंसिपल फातिमा गल्र्स काॅलेज लखनऊ निकहत खान, एच0ओ0डी0 उर्दू लखनऊ विश्वविद्यालय अब्बास रजा नैय्यर, एच0ओ0डी0 उर्दू क्रिश्चियन काॅलेज लखनऊ प्रो0 सैय्यद अहमद अब्बास तथा श्री मो0 एबाद सहित प्रदेश की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन और मदरसों के उलेमा भी मौजूद थे।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More