देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देर सायं सचिवालय में उपनल कार्मियों की समस्याओं के संबंध में आयोजित बैठक में उपनल कार्मियों से अपेक्षा की कि वे अपने सुझाव उपनल कर्मियों को संविदा पर रखे जाने के संबंध में गठित कैबनेट मंत्री प्रीतम सिंह एवं नवप्रभात की समीति के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि समिति के स्तर से सुझाव प्राप्त होने पर इस संबध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उपनल कर्मियों से आन्दोलन का रास्ता छोडने को कहा। राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मियों के हित में यथा संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्मिकों को धैर्य के साथ काम लेना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही परिवहन कर्मचारी संगठन के महामंत्री अशोक चैधरी व अन्य प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। उन्होंने सभी से निगम व जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों के निर्वह्न की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी के हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने निगम में चालक, परिचालकों की कमी को दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जिन चालक व परिचालको को सीधे भुगतान किया जा रहा है। उनके संबंध में बोर्ड की बैठक में आवश्यक सेवाओं के लिये कार्मिकों की ली गई सेवाओं के सापेक्ष दिये जाने वाले लाभ के संबंध में प्रक्रिया निर्धारण की कार्यवाही की जाए। उसके बाद बोर्ड की अनुसंसा के क्रम में शासन स्तर पर प्रक्रिया निर्धारण की कार्यवाही भी शीघ्र सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
बैठक में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव आनन्द वर्द्धन, अमित नेगी, डी.एस.गब्र्याल, महाप्रबंधक परिवहन वृजेश संत, यूनियन के संरक्षक एवं उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद सुशील राठी, एम.डी. उपनल एवं परिवहन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।