लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर परमवीर चक्र विजेता श्री योगेन्द्र सिंह यादव ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल की फतह में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी वीरता से देश व प्रदेश का नाम रौशन किया है। राज्य को ऐसे वीर सपूत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बुलन्दशहर स्थित श्री योगेन्द्र सिंह यादव के गांव औरंगाबाद अहीर में एक 100 शैय्या वाला अस्पताल स्थापित किए जाने की घोषणा की। साथ ही, इस गांव को ‘आई स्पर्श’ योजना के तहत स्मार्ट गांव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आई स्पर्श स्मार्ट गांव योजना के माध्यम से ग्रामवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मूलभूत तथा आधुनिक समाधान उपलब्ध कराये जाएंगे तथा उनके जीवनस्तर में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा।
श्री योगेन्द्र सिंह यादव ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दिल में रक्षा बलों के कर्मियों के प्रति संवेदनशीलता है।