23.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी-100 के लोगो एवं ऐप (APP) को लाॅच किया गया

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आडिटोरियम विधान सभा मार्ग, लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा यूपी-100 के लोगो एवं ऐप/APP (Beta Version) को लाॅच किया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार के मंत्रीगण, श्री वेंकट चेंगावल्ली, सलाहकार, उ0प्र0 सरकार, गणमान्य व्यक्ति, मुख्य सचिव, उ0प्र0, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात, उ0प्र0,एवं लखनऊ में नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।
लोगो की मुख्य विशेषताएं
उत्‍तर प्रदेश के राज्‍य स्‍तरीय डायल.100 का प्रतीक चिन्‍ह (लोगो) हिन्‍दी तथा अंग्रेजी में उ0प्र0 को अंको में लिखे गये ष्ष्100ष्ष् से जुड़ने को व्‍यक्‍त करता है । ‘‘आपकी सेवा में सदैव तत्पर‘‘ वाक्‍य अंकों के नीचे लिखा गया है ।
यह प्रतीक चिन्‍ह यह दर्शाता है कि पूरे उत्‍तर प्रदेश से नागरिकों द्वारा 100 नम्‍बर से किसी भी संचार माध्‍यम से सम्‍पर्क किया जा सकता हैए जैसे टेलीफोनए मोबाईलए एसएमएस व सोशल मीडिया। साथ ही साथ प्रतीक चिन्‍ह में लिखा वाक्‍य ष्ष्आपकी सेवा में सदैव तत्‍परष्ष् इन सेवाओं के अहर्निश (दिन-रात) उपलब्‍ध होने की व्‍यवस्‍था को रेखांकित करता है ।
इस प्रकार समग्र रूप से यह प्रतीक चिन्‍ह यह दर्शाता है कि इस राज्‍य स्‍तरीय परियोजना द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाए पूरे प्रदेश में कहीं भीए कभी भी के आधार पर उपलब्‍ध होंगी तथा नागरिक किसी भी संचार माध्‍यम से इस व्‍यवस्‍था से संपर्क कर सकते हैं ।
यूपी 100रू नागरिक आपातकालीन सेवा एप (Beta Version)
ऐप की मुख्य विशेषताएं
1-यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर UP 100Emergency Services के नाम से उपलब्ध है एवं प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा ।
2. उत्‍तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित उत्‍तर प्रदेश राज्‍य व्‍यापी डायल.100 परियोजना की आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है । इस एप्लिकेशन का उद्देश्‍य नागरिकों को सुरक्षा सम्‍बन्‍धी किसी आपात स्थिति में उचित स्‍थलीय सेवायें प्रदान किया जाना है । किसी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों द्वारा पंजीकृत सूचनायें पूर्व से ही उपलब्‍ध होने के कारण पुलिस को त्‍वरित आकस्मिक सहायता उपलब्‍ध कराने में सहायता होगी ।

3. इस एप्‍प के माध्‍यम से जनसामान्‍य को वर्तमान में पुलिस की आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जायेंगी। यह सेवा 24 x 7 उत्तर प्रदेश राज्‍य के सम्‍पूर्ण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदान की जायेगी ।
4. यदि कोई व्‍यक्ति यूपी 100 के साथ पंजीकृत हैं तोए किसी भी आपातकालीन स्थिति मेंए पुलिस को आकस्मिक सहायता शीध्र उपलब्‍ध कराने में सहायता प्राप्‍त होगी । पंजीकृत सूचनाओं के आधार पर वांछित आकस्मिक सेवाएं तत्‍पर रूप से को प्रदान किये जाने का प्रयास किया जायेगा ।
व्‍यक्तिगत जानकारी के अलावाए निम्न जानकारियॉ पंजीकृत की जा सकती है
1. ‘मेरे आपातकालीन संपर्क’ अधिकतम 5 मोबाईल नम्‍बर को आपातकालीन संपर्क हेतु पंजीकृत किया जा सकता है । आपात स्थिति मेंए उपयोगकर्ता द्वारा पंजीकृत नम्‍बरों पर एसएमएस भेजा जाएगा।
2. ‘मेरे स्थान‘ अपनी पसन्‍द के अधिकतम 5 स्‍थानों को पंजीकृत किया जा सकता है । जनमानस द्वारा अपने घरए अपने माता.पिता का घरए अपनी बेटी का स्कूलए अपने बैंक आदि स्थानों की भौगोलिक स्थिति को पंजीकृत किया जा सकता है । आकस्मिकता की स्थिति में पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा यूपी.100 में सम्‍पर्क करने परए उसके पंजीकृत स्‍थानों की जानकारी यूपी.100 नियंत्रण कक्ष में स्‍वतरू प्रदर्शित होगीए जो उसे आपाताकालीन सहायता शीघ्रता से उपलब्‍ध कराने में सहायक होगा ।
3. ‘मेरी भाषा‘ जनमानस अपनी भाषा को पंजीकृत कर सकते हैं । जनमानस द्वारा श्भाषा स्वयंसेवीश् के रूप में आपात स्थिति में दूसरों की सहायता करने हेतु अपनी सहमति प्रदर्शित की जा सकती है । यदि किसी पीडि़त व्‍यक्ति द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता हैए जिसके संवाद अधिकारी यूपी.100 में उपलब्‍ध न हों तोए उक्‍त भाषा जानने वाले ष्भाषा स्‍वयंसेवीष् से भाषा के रूपान्‍तरण में सहायता प्राप्‍त की जायेगी।
यदि किसी के करीबी रिश्‍तेदार उत्तर प्रदेश में रहते हैंए तो उनकी आकस्मिक सहायता हेतु उनके स्‍थलों को चिन्हित कर सकते हैं तथा आकस्मिक स्थिति में उनकी सहायता हेतु उत्‍तर प्रदेश के बाहर से भी यूपी.100 में सूचना प्रदान कर सकते हैं । इस एप्‍प में पंजीकरण के माध्‍यम से आकस्मिक सहायता उपलब्‍ध कराने में लगने वाले महत्‍वपूर्ण समय को भी कम किया जा सकेगा ।

UP100: Emergency Services App

This is the official Mobile App of UP State Wide Dial 100 Project of UP Police. This app is intended to assist citizens in emergencies relating to public safety and security. In case of an emergency, information like gender, age, location, language will assist the police respond faster and in a more convenient manner.

      Police emergency services for public safety and security are being provided.These services shall be provided 24 X 7 throughout the State of Uttar Pradesh, including the rural areas.

If one is registered with UP100, in case of an emergency, the information already available will help the Police to reach faster. We will also attempt to improve our services for women and senior citizens and provide customized services.

Apart from the identification information, the following information may be registered:

  1. My Emergency Contacts: Up to 5 emergency contacts may be registered. In case of emergency, SMS will be sent to all registered contacts from the user’s mobile phone.
  2. My Locations: Up to 5 locations of choice may be registered. Public may register locations like My Home, My Parents Home, My Daughter’s School, My Bank, etc. The geographical coordinates of the location will be registered. When a registered user calls UP100 in case of an emergency, his/her registered locations will be displayed on the police officer’s screen. This will assist us to locate the place of emergency faster to save critical time.
  3. My Languages: Public may register known languages. You may indicate if you are willing to assist others in emergencies as a ‘Translation Volunteer’. This is intended to assist any person who speaks only a language for which a Communication Officer is not available with UP100. 

If anyone has close relatives living in UP, he will be able to call UP100 from outside UP, and indicate the location quickly where emergency services are needed. This registration will help in minimizing critical time at the time of responding to emergency.

यूपी 100रू उत्‍तर प्रदेश की आकस्मिक सेवा से जुड़े प्रश्न
ऽ इस एप्लिकेशन का उद्देश्य क्या है घ्
यह एप्‍प उत्‍तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित उत्‍तर प्रदेश राज्‍य व्‍यापी डायल.100 परियोजना की आधिकारिक एप्लिकेशन है । इस एप्लिकेशन का उद्देश्‍य नागरिकों को सुरक्षा सम्‍बन्‍धी किसी आपात स्थिति में उचित स्‍थलीय सेवायें प्रदान किया जाना है । किसी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों द्वारा पंजीकृत सूचनायें पूर्व से ही उपलब्‍ध होने के कारण पुलिस को त्‍वरित आकस्मिक सहायता उपलब्‍ध कराने में सहायता होगी ।
ऽ इस एप्‍प के माध्‍यम से कौन.कौन सी आपातकालीन सेवायें प्रदान की जायेंगी घ्
इस एप्‍प के माध्‍यम से जनसामान्‍य को वर्तमान में पुलिस की आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जायेंगी। अग्निशमन एवं चिकित्‍सा सेवाओं से सम्‍बन्धित आकस्मिक सेवायें एकीकृत किये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है ।

ऽ इन आकस्मिक सेवाओं को कहां प्रदान किया जाना है घ्
यह सेवा उत्तर प्रदेश राज्‍य के सम्‍पूर्ण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदान की जायेगी ।
ऽ इन आकस्मिक सेवाओं को किस समयावधि में प्रदान किया जायेगा घ्
इन सेवाओं को 24 ग् 7 उपलब्ध कराया जाएगा ।
ऽ यह सेवायें जनसामान्‍य हेतु कब से उपलब्‍ध होंगी घ्
कुछ जनपदों में स्‍थल सेवायें शीघ्र ही शुरू हो रही हैं । धीरे.धीरे उत्‍तर प्रदेश के सभी जनपदों में ये सेवायें प्रदान की जायेंगी । तब तक इस एप्लिकेशन कोए पंजीकरण के प्रयोजन एवं सीमित कार्यक्षमताओं के साथ उपयोग किया जा सकता है ।
ऽ मुझे यूपी.100 के साथ क्‍यों पंजीकृत होना चाहिए घ्
यदि आप यूपी 100 के साथ पंजीकृत हैं तोए किसी भी आपातकालीन स्थिति मेंए पुलिस को आपकी उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार आकस्मिक सहायता शीध्र उपलब्‍ध कराने में सहायता प्राप्‍त होगी । आप द्वारा पंजीकृत सूचनाओं के आधार पर वांछित को आकस्मिक सेवाएं तत्‍पर रूप से प्रदान किये जाने का प्रयास किया जायेगा।
ऽ क्या जानकारी पंजीकृत की जा सकती हैं घ्
व्‍यक्तिगत जानकारी के अलावाए निम्न जानकारियॉं पंजीकृत की जा सकती हैरू
1ण् मेरे आपातकालीन संपर्करू अधिकतम 5 मोबाईल नम्‍बर को आपातकालीन संपर्क हेतु पंजीकृत किया जा सकता है । आपात स्थिति मेंए उपयोगकर्ता द्वारा पंजीकृत नम्‍बरों पर एसएमएस भेजा जाएगा ।
2ण् मेरे स्थानरू अपनी पसन्‍द के अधिकतम 5 स्‍थानों को पंजीकृत किया जा सकता है । आप द्वारा अपने घरए अपने माता.पिता का घरए अपनी बेटी का स्कूलए अपने बैंक आदि स्थानों की भौगोलिक स्थिति को पंजीकृत किया जा सकता है । आकस्मिकता की स्थिति में पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा यूपी.100 में सम्‍पर्क करने परए उसके पंजीकृत स्‍थानों की जानकारी यूपी.100 नियंत्रण कक्ष में स्‍वतरू प्रदर्शित होगीए जो उसे आपाताकालीन सहायता शीघ्रता से उपलब्‍ध कराने में सहायक होगा ।
3ण् मेरी भाषारू आप अपनी भाषा को पंजीकृत कर सकते हैं । आप द्वारा श्भाषा स्वयंसेवीश् के रूप में आपात स्थिति में दूसरों की सहायता करने हेतु अपनी सहमति प्रदर्शित की जा सकती है । यदि किसी पीडि़त व्‍यक्ति द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता हैए जिसके संवाद अधिकारी यूपी.100 में उपलब्‍ध न हों तोए उक्‍त भाषा जानने वाले ष्भाषा स्‍वयंसेवीष् से भाषा के रूपान्‍तरण में सहायता प्राप्‍त की जायेगी ।

ऽ हमें अपने स्थानों का विवरण क्यों पंजीकृत करना चाहिए घ्
आप द्वारा अपनी पसन्‍द के अधिकतम 5 स्‍थानों को पंजीकृत किया जा सकता है । उदाहरण के लिए अपने घरए अपने माता.पिता का घरए अपनी बेटी का स्कूलएअपने बैंक आदि स्थानों की भौगोलिक स्थिति को पंजीकृत किया जा सकता है । आकस्मिकता की स्थिति में पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा यूपी.100 में सम्‍पर्क करने परए उसके पंजीकृत स्‍थानों की जानकारी यूपी.100 नियंत्रण कक्ष में स्‍वतरू प्रदर्शित होगीए जो उसे आपाताकालीन सहायता शीघ्रता से उपलब्‍ध कराने में सहायक होगी ।
ऽ हमें जानने वाली भाषाओं को क्‍यों पंजीकृत करना चाहिए घ्
यदि किसी पीडि़त व्‍यक्ति द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता हैए जिसके संवाद अधिकारी यूपी.100 में उपलब्‍ध नहीं हैं तोए उक्‍त भाषा जानने वाले ष्भाषा स्‍वयंसेवीष् से भाषा के रूपान्‍तरण में महत्‍वपूर्ण सहायता प्राप्‍त की जायेगी । आप द्वारा श्भाषा स्वयंसेवीश् के रूप में आपात स्थिति में दूसरों की सहायता करने हेतु अपनी सहमति प्रदर्शित की जा सकती है ।
ऽ श्भाषा स्वयंसेवीश् क्या हैघ्
यदि किसी पीडि़त व्‍यक्ति द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता हैए जिसके संवाद अधिकारी यूपी.100 में उपलब्‍ध नहीं हैंए तो उक्‍त भाषा जानने वाले ष्भाषा स्‍वयंसेवीष् से भाषा के रूपान्‍तरण में महत्‍वपूर्ण सहायता प्राप्‍त की जायेगी । आप द्वारा श्भाषा स्वयंसेवीश् के रूप में आपात स्थिति में दूसरों की सहायता करने हेतु अपनी सहमति प्रदर्शित की जा सकती है ।
ऽ मेरे रिश्‍तेदार उत्‍तर प्रदेश में रहते हैं । यह एप्‍प मुझे कैसे मदद कर सकता है घ्
यदि आपके करीबी रिश्‍तेदार उत्तर प्रदेश में रहते हैंए आप उनकी आकस्मिक सहायता हेतु उनके स्‍थलों को चिन्हित कर सकते हैं तथा आकस्मिक स्थिति में उनकी सहायता हेतु उत्‍तर प्रदेश के बाहर से भी यूपी.100 में सूचना प्रदान कर सकते हैं । इस एप्‍प में पंजीकरण के माध्‍यम से आकस्मिक सहायता उपलब्‍ध कराने में लगने वाले महत्‍वपूर्ण समय को भी कम किया जा सकेगा ।
ऽ मेरे द्वारा पंजीकृत जानकारियों का क्‍या होगा घ् क्‍या यह सभी जानकारियां गोपनीय रखी जायेंगीघ्
आप द्वारा स्‍वेच्‍छा से प्रेषित व्‍यक्तिगत जानकारियों का उपयोग आपको तथा अन्‍य पीडि़त व्‍यक्तियों को पुलिस की श्रेष्‍ठतर आकस्मिक सेवायें प्रदान करने में किया जायेगा । आप द्वारा प्रेषित किसी भी व्‍यक्तिगत जानकारी को पुलिस विभाग द्वारा किसी अन्‍य संस्‍था को उपलब्‍ध नहीं कराया जायेगा । कृपया विवरण हेतु हमारी गोपनीयता नीति को देखें ।

Questions related to UP100:UP Emergency Services

  • What is the purpose of this App?

This is the official App of UP State Wide Dial 100 Project of UP Police. This app is intended to assist citizens in emergencies relating to public safety and security. In case of an emergency, information like gender, age, location, language will assist the police respond faster and in a more appropriate manner.

  • What emergency services are provided?

Police emergency services for public safety and security are being provided. We are also in the process of integrating Fire and Medical emergencies.

  • Where are these services provided?

These services shall be provided throughout the State of Uttar Pradesh, including the rural areas.

  • During what timings will these emergency services be provided?

These services shall be provided round-the-clock.

  • When will these services be available on ground?

We are launching the field services in shortly, starting with few districts of the State. Gradually, all districts in the whole State of UP shall be covered.  Till the time field services are available in a particular district, this App may be used for registration purposes and with limited functionalities.

 

  • Why should I register with UP100?

If you are registered with UP100, in case of an emergency, the information already available will help the Police reach you faster. We will also attempt to improve our services for women and senior citizens and provide customized services.

  • What all information may be registered?

Apart from the identification information, the following information may be registered:

  1. My Emergency Contacts: Up to 5 emergency contacts may be registered. In case of emergency, SMS will be sent to all registered contacts from the user’s mobile phone.
  2. My Locations: Up to 5 locations of choice may be registered. You may register locations like My Home, My Parents Home, My Daughter’s School, My Bank, etc. The geographical coordinates of the location will be registered. When a registered user calls UP100 in case of

an emergency, his/her registered locations will be displayed on the police officer’s screen. This will assist us to locate the place of emergency faster to save critical time.

  1. My Languages: You may register known languages. You may indicate if you are willing to assist others in emergencies as a ‘Translation Volunteer’. This is intended to assist any person who speaks only a language for which a Communication Officer is not available with UP100. 
  • Why should I register details of my locations?

Up to 5 locations of choice may be registered. You may register locations like My Home, My Parents Home, My Daughter’s School, My Bank, etc. The geographical coordinates of the location will be registered. When a registered user calls UP100 in case of an emergency, his/her registered locations will be displayed on the police officer’s screen. This will assist us to locate the place of emergency faster to save critical time.

  • Why should I register details of languages known to me?

This is intended to assist any person who speaks only a language for which a Communication Officer is not available with UP100.You may register languages known to you, and indicate if you are willing to assist others in emergencies as a ‘Language Volunteer’. You may be providing critical assistance to an individual in emergency by communicating her situation to UP100 officers, who will then provide further assistance.

  • What is a ‘Language Volunteer’?

This is intended to assist any person who speaks only a language for which a Communication Officer is not available with UP100. You may register languages known to you, and indicate if you are willing to assist others in emergencies as a ‘Language Volunteer’. You may be providing critical assistance to an individual in emergency by communicating her situation to UP100 officers, who will then provide further assistance.

  • I have my relatives living in UP. How does it help me?

If you have close relatives living in UP, you will be able to call UP100 from outside UP, and indicate the location where emergency services are needed. This registration may help in minimizing critical time at the time of responding to emergency. 

  • What happens to the information given by me? Will it be kept confidential?

All personal information given voluntarily will be utilized to provide better policing services for the user and other persons.  The Police Department does not sell or share any personally identifiable information volunteered on this site to any third party. Please refer to our Privacy Policy for details.

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More