लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या के रामकथा पार्क में जनकपुर-सीतामढ़ी-अयोध्या सीधी बस सेवा का स्वागत करेंगे। ज्ञातव्य है कि इस बस सेवा का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज नेपाल के जनकपुर में किया गया है।
इस बस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम तथा माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर धाम के बीच की 520 किलोमीटर की दूरी को सरलता और सुविधापूर्ण ढंग से तय कर सकेंगे। बस सेवा पड़ोसी देश नेपाल और भारत के पौराणिक समय से चले आ रहे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक सम्बन्धों को और अधिक सुदृढ़ बनाने में भी सहायक होगी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मौके पर भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रकाशित ‘स्पेशल कवर’ का अनावरण भी किया जाएगा। यह ‘स्पेशल कवर‘ विगत वर्ष दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू तट पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम पर आधारित है। डाक विभाग का यह प्रकाशन पावन नगरी अयोध्या की वैश्विक पहचान स्थापित कर इसके प्रति राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा। साथ ही, ‘दीपोत्सव‘ के आयोजन की स्मृतियों को दीर्घकाल तक संरक्षित करने में भी सहायक होगा।