कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ के डायमंड जुबिली वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 15 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक विशेष डाक आवरण व विरूपण का विमोचन किया गया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस विशेष आवरण की प्रथम प्रति मुख्यमंत्री को प्रदान की। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
हीरक जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल ने सफलताओं के तमाम नए प्रतिमान गढ़े हैं। यहाँ से निकले विद्यार्थी न सिर्फ सैन्य सेवाओं, बल्कि सिविल सेवाओं से लेकर समाज सेवा व आपदाकालीन सेवाओं तक में अपना विशेष मुकाम बनाया है। उन्होंने यूपी सैनिक स्कूल को देश भर के लिए रोल मॉडल बनाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर विशेष डाक आवरण व विरूपण के जारी किये जाने की सराहना की। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सैनिक स्कूल उन तमाम मेधावियों का सृजनकर्ता रहा है, जो एक लम्बी परम्परा के तहत देश सेवा में जुटे हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि अब यूपी सैनिक स्कूल में बेटियाँ भी प्रवेश पा रही हैं, जो कि प्रधानमंत्री जी की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” भावना के अनुरूप है।
उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि, डाक विभाग तमाम प्रमुख संस्थानों के योगदान को चिन्हित करने के लिए उन पर विशेष डाक आवरण जारी करता है और इसी कड़ी में कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल की डायमंड जुबिली पर इसे जारी करके प्रसन्नता का अनुभव करता है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उक्त विशेष डाक आवरण से न सिर्फ यूपी सैनिक स्कूल की पहचान को नए आयाम मिलेंगे, बल्कि तमाम डाक टिकट संग्रहकर्ता इसके माध्यम से शोधपरक जानकारी को बढ़ावा दे सकेंगे। इस विशेष आवरण का मूल्य 25 रूपये है और इसे फिलेटलिक ब्यूरो, लखनऊ जीपीओ से प्राप्त किया जा सकता है।
हीरक जयंती समारोह के औपचारिक शुभारम्भ से पूर्व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल की स्मृतिका पर शहीदों को नमन किया व वृक्षारोपण किया। सैनिक स्कूल के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. डॉ. सम्पूर्णानंद का भी उन्होंने भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर उन्होंने हीरक जयंती वर्ष के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्कूल के सफरनामा पर एक लघु वृत्त चित्र भी दिखाया गया। इस अवसर पर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के डिप्टी चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, ले. जनरल (अवकाश प्राप्त) आर पी साही, एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल राकेश राणा, अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह, चीफ पोस्टमास्टर आर.एन यादव सहित तमाम सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्कूल के पूर्व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल यूपी सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन एसटी मिश्र ने किया।