लखनऊ: उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के तत्वावधान में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 एवं जिला सहकारी बैंकों हेतु मोबाइल वैन का लोकार्पण श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा 26 फरवरी, 2019 को प्रातः 09ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ में किया जायेगा। इस अवसर पर श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री, श्री उपेन्द्र तिवारी, सहकारिता राज्यमंत्री, प्रमुख सचिव, सहकारिता तथा सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी यू.पी. कोआपरेटिव बैंक लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री भूपेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित रूट पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य तक पहुंचाया जाना है। उपलब्ध करायी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में ए.टी.एम. माइक्रो ए.टी.एम., आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी. सामान्य बैंकिंग परिचालन तथा वित्तीय साक्षरता एवं बैंक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना शामिल है।