देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनससमयाओं के निराकरण के लिये की जा रही पहल की श्रृंखला में सोमवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कार्यालय से मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रणजीत रावत ने दूरभाष के माध्यम से जनता की शिकायतों व समस्यओं को सुना। यह संवाद 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित किया गया। इस श्रृंखला में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं व शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-120-4233 पर संपर्क किया। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार श्री रावत ने 56 शिकायतें सुनी और उनपर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। इस पहल में देहरादून, गदरपुर, हरिद्वार, देवप्रयाग, जसपुर, रामनगर, नैनीताल, रूड़की, चमोली, टिहरी व रूद्रप्रयाग के क्षेत्रों से विभिन्न लोगों ने अपनी समस्याओं व शिकायतों को रखा। जिसमेें कृषि, शिक्षा, पेंशन, फिल्म निर्माण, बेरोजगारी, कटान के संबंध में समस्याएं व शिकायतें सुनी गई।
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार श्री रावत ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से जनता की समस्याओं व शिकायतों के संबंध में इस पहल को आगे भी जारी रखेंगे। जिसकी सूचना, इलैक्ट्राॅनिक मीडिया व प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से जनता को उपलब्ध करायी जायेगी।