देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में के.के. लाॅजिस्टिक एण्ड रोपवे कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कश्यप प्रवीन चन्द्र कपाड़िया ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने देहरादून-मसूरी रोपवे के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से देहरादून-मसूरी रोपवे का विशेष महत्व है। इस रोपवे के बनने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह रोपवे शीघ्र धरातल पर अपना स्वरूप ले सके, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिये पुरूकुल के समीप भूमि भी चिन्हित की गई है। उन्होंने के.के. लाॅजिस्टिक द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए इससे सम्बन्धित कार्ययोजना के साथ सचिव पर्यटन से वार्ता करने को कहा।