14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री नेउत्तरकाशी भ्रमण के दौरान देर रात्रि तक जन अदालत में जनता की समस्याओं को सुना

उत्तराखंड
उत्तरकाशी/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान देर रात्रि तक जन अदालत में जनता की समस्याओं को सुना। जन अदालत मे कुल 328 पंजिकृत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके बाद लगभग दो बजे रात्रि तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को उपलब्ध करायें।

फिल्ड में जाकर जनता की समस्याओं को सुनें। योजनाओं की समीक्षा करें। सरकार ने मेरा गांव मेरा धन योजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना शुरू की है। इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। पेंशन योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए गांव-गंाव में कैम्प लगाये जाए। वन विभाग ध्यान दे कि जंगलों में आग न लगने पाए। आग लगने के बाद प्राकृतिक जल स्रोत प्रदूषित न हो। इसके लिए पेयजल, वन, जल संस्थान, स्वजल आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उत्तरकाशी को निर्मल जिला बनाने के लिए शत प्रतिशत शौचालय से आच्छादित कर दिया जाय। वर्ष 2016 तक पूरे जिले में शौचालय निर्माण कर लिया जाए। समाज कल्याण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के अलावा निराश्रित महिलाओं के लिए शुरू की गई पेंशन पर विशेष फोक्स किया जाए।
समाज कल्याण की जिन योजनाओं में प्रथम आवात प्रथम पावत हैं, वहां पर अब 80 प्रतिशत आवेदन प्रथम आवत प्रथम पावत तथा शेष 20 प्रतिशत समाज कल्याण अधिकारी के विवेक पर रखा जायेगा। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा ब्लाॅक स्तर पर गेस्ट टीचरों की भर्ती का निर्णय लिया गया है। उत्तरकाशी में भी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। पशुपालन व उद्यान विभग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गाय गंगा योजना के तहत लक्ष्य बढ़ाया जाए। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दें। भटवाड़ी को अखरोट जोन के रूप में विकसित किया जाए। लोक निर्माण विभाग कार्य में तेजी लाए साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांव को एकल विद्युत संयोजन से आच्छादित किया जाय। जहां विद्युत लाइन संभव न हो वहां उरेडा के माध्यम से विद्युतिकरण किया जाए।
उन्हांेने जन अदालत मे अपनी घोषणाओं मे जनपद के लिए विजली के 100 पोल, स्वजल से 2000 और शोचालय देने, ग्राम तिहार मे 5.50 किमी0 मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति। भंकोली मे हाईस्कूल के उच्चीकरण की घोषणा, एवं ब्रहमखाल मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मे उच्चीकृत की घोषणा, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना पहले आओ पहले पाओ के तहत 80 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत अत्यधिक गरीब को देने की घोषणा की। उन्हांेने कहा कि हर वर्ग के लोंगो के लिये पेंशन योजनायें संचालित की हैं, पेंशन योजनाओं मे 09 नई पेंशन योजनायें लागू की है। जिसमें पुरोहित पेंशन, कलाकारों ,राजमिस्त्री, जागर, असहाय महिला पेंशन एवं ऐसी महिला जिनकी उम्र 40 वर्ष से ऊपर है और विवाह नही हुआ है, उनके लिये भी योजना बनाने जा रहे है। सेवायोजन विभाग मे बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की तारीक को बढ़ाकर 15 जुलाई तक करने की घोषणा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित जिलों मे पूरा संचार तंत्र धवस्त होने से सड़क, पुल, पुलिया आदि को हमने एक वर्ष में दुरस्त किया। उन्होने कहा कि अगले दो वर्षो मे नौजवानों के लिए 20 हजार भर्तियां करने जा रहे। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र केे द्वारा निर्मित चार धाम यात्रा को लेकर हस्तशिल्प द्वारा तैयार रिंगाल की प्रसाद की टोकरियां मुख्यमंत्री के द्वारा सचिव गंगोत्री मन्दिर सुरेश सेमवाल को प्रदान की गइ।
इस अवसर पर सभा सचिव एवं विधायक विजयपाल सजवाण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पुरोला विधायक मालचन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व विधायक केदार सिह रावत, ज्ञानचन्द, जिलाधिकारी इन्दुधर बौड़ाई, मुख्य विकास अधिकारी जी0एस0 रावत , महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एम0एस0 सजवाण, जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनानंद नोटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, उपजिलाधिकारी हरगिरी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More