लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2016-17 के विकास के एजेंडे को समय से तैयार कराने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि विकास के एजेंडे पर सम्बन्धित विभागों एवं अन्य संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श की कार्यवाही अभी से शुरू कर दी जाए, जिससे इस एजेंडे के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2016-17 के बजट में जरूरी वित्तीय प्राविधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2016-17 के विकास एजेंडे का स्वरूप समय से निर्धारित किया जाए और उसमें ऐसे सभी बिन्दुओं को शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश और राज्य की जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। उन्होंने मुख्य सचिव से विकास एजेंडे जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को अपनी सतत निगरानी में तैयार कराने की अपेक्षा की है। साथ ही, एजेंडा की तैयारी से सम्बन्धित प्रगति से भी उन्हें अवगत कराने को कहा है।
श्री यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ष विकास के एजेंडा को राज्य की जनता के सामने रखती है और इसके पश्चात उसको लागू करने के लिए पूरे वर्ष समयबद्ध ढंग से कार्य किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के विकास के एजेंडे पर भी तेजी से कार्यवाही की जा रही है।