लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर से जनपद कन्नौज व रामपुर में दो नये सैनिक
स्कूलों की स्थापना हेतु सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री को इस सम्बन्ध में लिखे अपने एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि बोर्ड आॅफ गवनर्स, सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त सहमति के आधार पर उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों मैनपुरी, अमेठी एवं झांसी में सैनिक स्कूल की स्थापना के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की विशालता एवं सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो अन्य स्थानों जनपद-कन्नौज एवं रामपुर में भी सैनिक स्कूल की स्थापना किए जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। जनपद-कन्नौज एवं रामपुर में यदि एक-एक नये सैनिक स्कूल खोले जाने की सहमति भारत सरकार से प्राप्त होती है तो उक्त क्षेत्र के नवयुवकों में भारतीय सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के प्रति आकर्षण बढ़ेगा तथा उन्हें सेवा के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
श्री यादव ने अवगत कराया है कि जनपद कन्नौज प्रदेश के कानपुर मण्डल के मध्य स्थित है तथा जनपद रामपुर, मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत स्थित है, जो जनपद बरेली एवं सहारनपुर मण्डल के बीच में है। जनपद कन्नौज व रामपुर में सैनिक स्कूल की स्थापना के निर्णय से इन मण्डलों में छात्रों को लाभ होगा तथा देश की सशस्त्र सेनाओं में कमीशण्ड/नानकमीशण्ड आॅफिसर के रूप में भर्ती होने की उन्हें प्रेरणा भी प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी उल्लिखित किया है कि सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु भूमि, भवन, साज-सज्जा से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही तथा स्थापना के पश्चात भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय के संचालन सम्बन्धी दायित्वों को निर्वहन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।