लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी मुहैया कराने का महत्वपूर्ण काम करता है। नए भवन के निर्माण से जहां विभाग को कार्य करने में सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा खाली की जाने वाली जगह सिविल अस्पताल के लिए प्रयोग की जाएगी, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादियों को काम करने का मौका दिया। समाजवादी सरकार ने लगातार प्रदेशवासियों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए काम किया है। समाजवादी सरकार ने सड़क, पुल, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, मेट्रो रेल, साइकिल आदि हर क्षेत्र में सभी जाति, वर्ग तथा धर्म के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। आम लोगों को फायदा हो यही समाजवादी चाहते हैं।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री अवधेश प्रसाद, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री तेज नारायन पाण्डेय, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र, अयोध्या के सन्त श्री ज्ञानदास जी महाराज, जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री सुधेश कुमार ओझा सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में रिक्त एवं चिन्हांकित 3823 वर्ग मीटर भूमि/क्षेत्रफल सूचना विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरित करने का निर्णय लिया गया। इस भूमि पर भवन निर्माण कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से भूमि प्राप्त होने के पश्चात सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना निदेशालय परिसर की आच्छादित एवं अनाच्छादित भूमि/क्षेत्रफल चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु निःशुल्क हस्तान्तरित कर दी जाएगी।