देहरादून: संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जनहित में प्रमुख सचिव नियोजन, वाह्य योजनाएं, केन्द्र पोषित योजनाएं, कार्यक्रम क्रियान्वयन, कृषि एवं कृषि शिक्षा, जलागम, परिवहन, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम तथा आयुक्त परिवहन एस.रामास्वामी को प्रमुख सचिव जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक जलागम के पदभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुपालन, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा जल संग्रहण, चारा एवं चारागा विकास, वन, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ठ निवारण, मत्स्य तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डाॅ. रणबीर सिंह को प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई आनन्द वर्धन को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव पुनर्गठन, छात्र कल्याण, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा तथा आयुक्त निशक्तजन अतुल कुमार गुप्ता को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव ऊर्जा के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त मजिस्टेªट ऊधमसिंह नगर जोगदाण्डे विजय कुमार के0 को आपदा राहत कार्य हेतु अस्थायी ड्यूटी हेतु तीन माह के लिए संयुक्त मजिस्टेªट उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार मंगेश कुमार घिल्डियाल को आपदा राहत कार्य के लिए अस्थायी ड्यूटी हेतु तीन माह के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रट नैनीताल आशीष कुमार चैहान को आपदा राहत कार्य के लिए अस्थायी ड्यूटी हेतु तीन माह के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रूद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर टिहरी देवानन्द (स्थानापन्न) को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा अनिल कुमार चन्याल (स्थानापन्न) को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा श्याम सिंह राणा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर रूद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर चम्पावत परितोष वर्मा (स्थानापन्न) को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ अरविन्द कुमार पाण्डेय को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर देहरादून रामजी शरण शर्मा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर फिंचाराम (प्रोन्नत) को वर्ततान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया गया हैं। डिप्टी कलेक्टर, ऊधमसिंहनगर, अपर मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम रूद्रपुर तथा महाप्रबंधक चीनी मिल, बाजपुर श्री तीर्थपाल को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है।