देहरादून: मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सचिवालय में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन मे मुख्य सचिव ने अधिकारियों से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहंुचाने का आह्वान किया। उन्हेांने कहा कि आपदा के बाद पुनर्निर्माण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया गया। इसी वजह से इस साल चारधाम यात्रा पटरी पर लौटी है।
मुख्य सचिव ने कहा कि हम इस तरह की योजनाएं बनाएं ताकि दूरस्थ क्षेत्र भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की है। हम सबको मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करते हुए इन योजनाओं को धरातल पर उतारना है, ताकि विकास की असमानता को दूर किया जा सकें। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोका जा सकें। प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि वे दूर-दराज क्षेत्रों का भ्रमण करें। समस्याओं के समाधान के लिए नई सोच, विचार पैदा करें। कृषि, वानिकी, कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्रों में फोकस करने की जरूरत है। मुख्य सचिव ने कहा कि मानव विकास सूचकांक सहित विभिन्न मानकों में उत्तराखण्ड देश में आगे है। प्रदेश की पहचान देश में बने इसके लिए हमें टीम भावना से कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करना होगा।