18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य सचिव एस.रामास्वामी गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए

Chief Secretary S Ramaswamy Republic Day 2017, while presiding over a meeting held on
उत्तराखंड

देहरादून: गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के आयोजन के संबंध में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक हुई। परेड ग्राउंड देहरादून में प्रातः 10.30 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। राज्यपाल 10.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लंेगे। सेना के अधिकारी के नेतृत्व में सेना, आईटीबीपी, सीआईसीएफ, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, भूतपूर्व सैनिक आदि के द्वारा सेना और पीएसी के बैंड की धुन पर परेड निकाली जायेगी।
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में एअर शो, हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा और स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी शामिल करने पर चर्चा हुई। कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के कुछ विद्यालयों के चयनित बच्चे पीटी और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश मंे 14 जनवरी से 30 जनवरी, 2017 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय। राज्य स्तर, जनपद स्पर पर आयोजित होने वाले समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, 2017 को प्रमुख राजकीय भवनों को सायं 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्ब का इस्तेमाल कर प्रकाशमान किया जायेगा। राज्य मुख्यालय पर 25 जनवरी 2017 को सायं 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक और 26 जनवरी, 2017 को प्रातः 06 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। सचिवालय, जनपद मुख्यालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय और शिक्षण संस्थाओं मे ंप्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा 25 जनवरी 2017 को राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नगर निगम प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। बताया गया कि परेड ग्राउंड में परेड के बाद प्रस्तुत होने वाली झांकियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। सचिव संस्कृति की अध्यक्षता में चयन के लिए समिति बनाई गयी है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव सूचना विनोद शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीना, सचिव परिवहन एनएस नपलच्याल, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More