15 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य समिति की समीक्षा करते हुए

उत्तराखंड

देहरादून: अल्प संख्यक समुदाय की कक्षा-09 में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त साईकिल दी जायेगी। 30 सितम्बर तक अल्प संख्यक प्रमाण पत्र आनलाइन कर दिया जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी अल्प संख्यक बहुल क्षेत्र में शिविर लगायेंगे। अल्प संख्यक बहुल क्षेत्रों में पेयजल, सम्पर्क मार्ग, हाॅस्टल, स्कूल आदि बुनियादी इंतजाम किये जायेंगे। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह गुरूवार को सचिवालय में पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य समिति की समीक्षा कर रहे थे।
गौरतलब है कि राज्य में 17.05 लाख अल्प संख्यक समुदाय के लोग हैं। इनका राज्य की आबादी का 16.90 प्रतिशत है। इसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी तथा जैन समुदाय के लोग आते हैं। राज्य सरकार ने अल्प संख्यक बहुल जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तैनात किये है। राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में 36 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस धनराशि से विकास नगर, बहादराबाद, भगवानपुर, लक्सर, नारसन, रूड़की, जसपुर, काशीपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, बाजपुर विकास खंड़ों और उधमसिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के फारेस्ट गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा समिति ने सहसपुर, रायपुर के ग्राम मेहूंवाला माफी, डोईवाला के मारखम ग्रांट और भोगपुर को भी एमएसडीपी में शामिल करने का अनुमोदन दिया। भारत सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जायेगा।
बैठक में बताया गया कि राज्य में 300 मदरसे संचालित हैं। 166 मदरसों का पंजीकरण किया गया हैं। पंजीकृत मदरसों में से 153 मदरसों की 5000 रूपये प्रति मदरसे की दर से दिया जा रहा है। 127 मदरसों को मध्याहन भोजन दिया जा रहा है। इससे 25823 छात्र-छात्राओं को लाभ हो रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त आवास, भोजन, शिक्षा के अलावा 100 रूपये हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जा रहा है। मदरसों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि विषयों को पढ़ाने के लिए स्नातक स्तर पर 6000 रूपये और परास्नातक अध्यापकों को 12000 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। बताया गया कि मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत वर्ष 2015-16 में 236 लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 206 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव समाज कल्याण डा.भूपिंदर कौर औलख, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव तकनीकी शिक्षा सैंथिल पांडियन, डीएम हरिद्वार हरबंश सिंह चुघ, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, प्रभारी जिलाधिकारी उधम सिंह नगर आशीष श्रीवास्तव, भारत सरकार में अनुसचिव अल्प संख्यक कल्याण गीता मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More